कोरोना संक्रमण को रोकने में एनजीओ बनें मददगार —मुख्यमंत्री

कोरोना संक्रमण को रोकने में एनजीओ बनें मददगार —मुख्यमंत्री


छोटा अखबार।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने में समाज के हर वर्ग को अपनी भागीदारी निभानी आवश्यक है। स्वयंसेवी संगठन सरकार के प्रयासों में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार लगातार कड़े कदम उठा रही है। गैर-सरकारी संगठन आमजन में जागरूकता लाने में प्रभावी भूमिका अदा कर सकते हैं।



गहलोत शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में इन संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एनजीओ समाज के गरीब तबकों के साथ-साथ हर वर्ग से जुड़कर विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करते हैं, ऎसी आपदाओं में वे अपने अनुभवों का इस्तेमाल कर सरकार के लिए मददगार साबित हो सकते हैं। सोशल मीडिया आदि के माध्यम से इस रोग को लेकर आमजन में फैल रही भ्रांतियाें को दूर करने, कालाबाजारी रोकने, दवा, भोजन सहित अन्य संसाधन उपलब्ध कराने, सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना के लिए प्रेरित करने जैसे कार्यों में भी आगे आकर अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं।
बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ.रघु शर्मा ने इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में कई स्थानों पर जांच सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। अब सैम्पल को पुणे या अन्य स्थानों पर भेजने की आवश्यकता नहीं है। हर जिले में आइसोलेशन के लिए पर्याप्त व्यवस्था कर दी गई है। मास्क एवं चिकित्सकीय उपकरणों की कोई कमी नहीं है।
मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने कहा कि 0141-2225624 दूरभाष नम्बर पर राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष तथा हैल्पलाइन नम्बर 104 एवं 108 पर कोरोना से सम्बन्धित सूचना दी जा सकती है। साथ ही कालाबाजारी से सम्बन्धित शिकायत भी इन नम्बरों पर दी जा सकती है।


Comments

Popular posts from this blog

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस

Chief Minister मुख्यमंत्री के विभाग डीआईपीआर में खेला