केन्द्र सरकार ने बच्चों के लिये कोरोना कॉमिक्स जारी की
केन्द्र सरकार ने बच्चों के लिये कोरोना कॉमिक्स जारी की
छोटा अखबार।
बच्चों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करने के लिए केन्दं सरकार ने एक अनूठी पहल की है। इस पहल में सरकार ने एक कॉमिक्स जारी की है। कॉमिक्स में बच्चों को सुपर हीरो 'वायु' से जानने को मिलता है कि कोरोना को कैसे हराया जा सकता है।
कॉमिक्स का कवर पेज बेहद आकर्षक है। इसमें सुपर हीरो वायु और कोरोना को लड़ते हुए दिखाया गया है। कॉमिक का शीर्षक है किड्स, वायु एंड कोरोना। इस कॉमिक्स को पीजीआईएमईआर-चंडीगढ़, पंजाब यूनिवर्सिटी, पोस्ट ग्रेजेएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल, एजुकेशन एंड रिसर्च-चंडीगढ़ और भारतीय रेल के सहयोग से बनाया है। कॉमिक्स में वायु एक सुपरहीरो है जो लोगों के स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए काम करता है। वहीं दुसरी ओर कोरोना एक खूंखार वायरस है जो दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है। वायु बच्चों में कोरोना के फैल रहे डर को खत्म करता है। 22 पन्नों की इस कॉमिक के द्वारा बड़े आसान और रोचक तरीके से कोरोना की रोकथाम को लेकर बताया है। कॉमिक्स हाथ धोने, साफ-सफाई, सामाजिक दूरी, बिना संपर्क के लोगों का अभिवादन और बीमार पड़ने पर डॉक्टर की सलाह के महत्व के बारे में कॉर्टून के जरिये बताता है।
Comments