हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है विभाग -चिकित्सा विभाग
हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है विभाग -चिकित्सा विभाग
छोटा अखबार।
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिए विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले यात्रियों की सघन स्कि्रनिंग करवाई जा रही है। इसके अलावा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं जिससे कोरोना को मात दी जा सके।
रोहित कुमार केंद्रीय चिकित्सा मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दे रहे थे। प्रदेश के मुख्यमंत्री, चिकित्सा मंत्री, मुख्य सचिव सहित विभाग के अधिकारियों के साथ कई बार बैठक कर चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्री कोरोना के बारे में विधानसभा में भी विस्तार से चर्चा कर चुके हैं। प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर, सीएमएचओ, पीएमओ सहित अन्य अधिकारियों से प्रतिदिन बैठक कर रिपोर्ट मांगी जा रही हैं।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश भर में रेडियो, टीवी, अखबारों व सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना की रोकथाम से जुड़े अभियान चलाए जा रहे हैं। प्रदेश में रैपिड रिलीफ टीम का गठन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इटली पर्यटकों के दल ने जिन 7 स्थानों पर भ्रमण किया था उनके संपर्क में रहे 310 लोगों की स्कि्रनिंग की जा चुकी है। इनमें से 267 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, उनमें से केवल दो पॉजीटिव पाए गए थे। उनका अच्छे से इलाज चल रहा है। पुरुष मरीज को तो गुरुवार को ऑक्सीजन में कमी की गई है और उनकी हालत पहले से बेहतर है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा भी इन सातों स्थानों की मॉनिटरिंग की जा रही है। विभाग ने भी 104/108 के अलावा सभी जिला मुख्यालयों और राज्य स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित कर रखा है। गांवों में पर्याप्त जागरूकता और प्रचार-प्रसार के लिए ग्रामीण विकास विभाग को भी लिखा जा चुका है। निजी अस्पतालों को किसी भी स्थिति में तैयार रहने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं।
Comments