गांधी के चित्र और प्रतिमाएं तुरंत हटाएं —अखिल भारत हिंदू महासभा 

गांधी के चित्र और प्रतिमाएं तुरंत हटाएं —अखिल भारत हिंदू महासभा 


छोटा अखबार।
शारदा रोड मेरठ में स्थित अखिल भारत हिंदू महासभा संगठन के कार्यालय पर हुए संवाददाता सम्मेलन में  महासभा ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) का समर्थन करते हुए भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग की। संवाददाताओं से बातचीत में अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा कि देश में आतंकवाद की असल वजह गांधीवाद है, क्योंकि देश में आज जो भी राष्ट्रविरोधी गतिविधियां हो रही हैं, उनसे जुड़े लोग खुद के गांधीवादी होने का दावा करते हैं। उन्होने कहा कि गांधीवाद देश में बढ़ते आतंकवाद की वजह है। सभी सरकारी दफ्तरों में लगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीरों और प्रतिमाओं को तुरंत हटाया जाना चाहिए। 



हिंदू महासभा के नेताओं ने कहा कि देश में होने वाली राष्ट्रविरोधी गतिविधियों जैसे भीड़ के साथ मिलकर आम लोगों की हत्या करना, पुलिस सहित सभी सुरक्षा एजेंसियों पर हमला करना और भारत के टुकड़े-टुकड़े करने की बात करना। ऐसे सभी राष्ट्रद्रोही कार्य करने वाले केवल और केवल करमचंद गांधी को ही अपना आदर्श मानते हैं।
शाहीन बाग जैसे अलोकतांत्रिक धरने में शामिल लोग गांधी को आदर्श मानते हैं। इसका सबूत है कि ये सभी गांधी के पोस्टर लगाकर आंदोलन करते हैं।



हिंदू महासभा का आरोप है कि 1947 में भी देश का बंटवारा गांधी की वजह से ही हुआ था और मौजूदा वक्त में भी देश को खंडित करने का सपना देखने वालों के आदर्श गांधी हैं।



अखिल भारत हिंदू महासभा खुले पत्र के जरिए राष्ट्रपति से मांग करती है कि देश के सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों से गांधी के सभी चित्र और प्रतिमाएं तुरंत हटाने का आदेश दें।


Comments

Popular posts from this blog

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

Chief Minister मुख्यमंत्री के विभाग डीआईपीआर में खेला

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस