ईरान में कोरोना का कहर, भारतीयों को सुरक्षित लाओ —केरल
ईरान में कोरोना का कहर, भारतीयों को सुरक्षित लाओ —केरल
छोटा अखबार।
ईरान में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ने से अब तक वहां 54 लोगों के मरने की आधिकारिक तौर पर पुष्टि हुई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, विश्व के लगभग 57 देशों में अब तक कोरोना वायरस कहर बरपा हुआ है। विश्व में अब तक 85 हज़ार से अधिक लोग इसकी गिरफत में हैं।
ईरान के हालात देखते हुए केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने देश के विदेश मंत्री एस. जयशंकर को चिट्ठी लिखकर अवगत कराया कि 100 से अधिक मछुआरे कोरोना वायरस की वजह से ईरान के अज़लूर में फंसे हुए हैं।
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने चिट्ठी के माध्यम से विदेश मंत्री को अनुरोध किया है कि दूतावास को इस बारे में ज़रूरी कदम उठाने के आदेश प्रदान करें और पिड़ीत लोगों को सुरक्षित वापस लाने की व्यवस्था करने कदम उठाए। ईरान में फंसे हुए 100 से अधिक मछुआरों में से करीब 60 केरल से हैं। इस संबंध में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी विदेश मंत्री को पत्र लिख कर मछुआरों को भारत लाने अपील की है।
Comments