ईपीएफओ ने ब्याज दर घटाई
ईपीएफओ ने ब्याज दर घटाई
छोटा अखबार।
वित्त वर्ष 2019-20 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि पर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने ब्याज दर 8.65 प्रतिशत से घटाकर 8.5 प्रतिशत कर दिया है।
श्रम मंत्री संतोष गंगवार के अनुसार ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी निदेशक मंडल (सीबीटी) ने छह करोड़ उपयोक्ताओं के लिए यह निर्णय लिया है। वहीं वित्त वर्ष 2018-19 के लिए भविष्य निधि पर ब्याज दर 8.65 प्रतिशत थी।
केंद्रीय न्यासी निदेशक मंडल के निर्णय में सहमति के लिए फाईल वित्त मंत्रालय भेजनी होगी।क्योंकि भारत सरकार भविष्य निधि के लिए गारंटी प्रदान करती है।
वित्त मंत्रालय चाहता है कि भविष्य निधि पर ब्याज को लोक भविष्य निधि, डाक घर की बचत योजनाओं जैसी अन्य लघु बचत योजनाओं के समान हो। ईपीएफओ ने वित्त वर्ष 2016-17 में भविष्य निधि पर 8.65 प्रतिशत और 2017-18 में 8.55 प्रतिशत का ब्याज दिया था। जबकि 2015-16 में यह 8.8 प्रतिशत वार्षिक था।
Comments