दलित लड़की को गाय ने सींग मारा तो मालिक पर एट्रोसिटी का केस दर्ज 

दलित लड़की को गाय ने सींग मारा तो मालिक पर एट्रोसिटी का केस दर्ज 


छोटा अखबार।
रविवार 01 मार्च 2020 को अहमदाबाद शहर के ओधव इलाके में गाय ने पांच साल की एक बच्ची को अपने सींग से मार कर घायल कर दिया। इस घटना में दो गाय मालिकों के खिलाफ 2 मार्च को शहर की पुलिस ने हत्या के प्रयास और SC/ST/ एक्ट में मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि लड़की दलित समुदाय से है। आरोपी आपस में जानते है और पड़ोसी भी है। आरोपी कथित तौर पर जातिवादी गाली देता था। 



पुलिस के अनुसार रबारी वसाहत के पास उमियानगर के रहने वाले हितेंद्र परमार ने बताया कि रविवार रात को लगभग 8.30 बजे मेरे बच्चे का बच्चा घर के बाहर खेल रहा था तभी आशीष देशान्द और अमृत देसाई दोनो दो मोटरसाइकिलों की सवारी करते हुए गायों को लाठी से मारते हुए ले जा रहे थे। इस दौरान एक गाय ने मेरी बेटी को टक्कर मार दी। उसके कंधे में गंभीर चोटें आईं। एक अन्य लड़की जो साथ खेल रही थी उसको भी चोटें आईं है।परमार और अन्य स्थानीय निवासी घायल लड़की की मदद करने के लिए दौड़े और उनमें से कुछ ने उनकी लापरवाही के लिए दोनों को फटकार लगाई। दोनों आरोपी व्यक्तियों ने पछतावा दिखाने के बजाय निवासियों को धमकाना शुरू कर दिया और कहा बच्चों को रास्ते में क्यों खेलने देते हो, ये तो जानवर है। परमार अपनी बेटी को सरदासपुर के शारदाबेन अस्पताल ले गए, जहाँ उसके कंधे में कई फ्रैक्चर पाए गए। ओधव के पुलिस इंस्पेक्टर रविराजसिंह जडेजा ने कहा कि मामले को जांच के लिए एसी/एसटी सेल के एसीपी को स्थानांतरित कर दिया है। मामले में जांच चल रही है।


Comments

Popular posts from this blog

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस

Chief Minister मुख्यमंत्री के विभाग डीआईपीआर में खेला