बैंक लोन चुकाने के लिए मिल सकता है अतिरिक्त समय
बैंक लोन चुकाने के लिए मिल सकता है अतिरिक्त समय
छोटा अखबार।
देश में कोरोनो वायरस एक भयंकर त्रासदी का रूप ले चुका है और इसके चलते लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं। वहीं इुसरी ओर आरबीआई भी बैंकों के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव पर विचार कर रहा है।
समाचार सूत्रों के अनुसार रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने इस बारे में सभी बैंकों के शीर्ष प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की है और जल्द ही नए निर्देश जारी कर दिये जाएंगे।आरबीआई बैंकों के काम करने के घंटे को कम करने का प्लान भी बनाया जा रहा है। इस प्लानिंग में बैंकिंग कामकाज को दो से तीन घंटे तक के लिए घटाया जा सकता है। आरबीआई पहले ही लोगों से ज्यादा से ज्यादा डिजीटल सेवाओं के उपयोग की बात कह चुका है। खबर ये भी आ रही है कि आरबीआई एनपीए की अवधि भी बढ़ा सकता है। वहीं वर्तमान हालात के चलते कई लोग अपने लोन की किस्तों को नहीं जमा कर पा रहे हैं। ऐसे लोन्स पर एनपीए कैटेगरी में शामिल होने का खतरा मंडरा रहा है। आरबीआई लोन खातों को एनपीए से बचाने के लिए अतिरिक्त समय देने का प्लान बना रहा है। इसके लिए एक-2 महीने का अतिरिक्त समय दिया जा सकता है।
Comments