सांप्रदायिकता से दिल्ली के साथ गुजरात में भी तनाव 

सांप्रदायिकता से दिल्ली के साथ गुजरात में भी तनाव 


छोटा अखबार।
राजधानी दिल्ली के साथ गुजरात में भी लगातार तीसरे दिन सांप्रदायिक तनाव बना रहा। पुलिस महानिरीक्षक आई के जडेजा रेंज अहमदाबाद के अनुसार आणंद जिले के खंभात कस्बे में भीड़ ने मंगलवार को सड़क किनारे बनी दो झोपड़ियों और मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने इस घटना के तहत पांच लोगों को हिरासत में लिया।



जडेजा ने कहा कि हिंदू संगठनों ने रविवार और सोमवार को हुई हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर बंद का आह्वान किया था। कई लोग मंगलवार की दोपहर गवरा चौक पर एकत्र हुए और उन्होंने प्रदर्शन किया।
जडेजा के अनुसार खंभात कस्बे में स्थिति अब नियंत्रण में है। मौके पर रैपिड एक्शन फोर्स  की दो कंपनियां व राज्य रिजर्व पुलिस की चार कंपनियों को तैनात किया गया है, साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है।
वहीं दुसरी ओर खंभात में हुए सांप्रदायिक झड़पों के लिए भाजपा सरकार ने जनसांख्यिकीय बदलाव को जिम्मेदार ठहराया है। सरकार ने निर्णय लिया है कि शहर के अशांत क्षेत्र अधिनियम लगाया जाएगा। 
जानकारी के लिये बता दे कि गुजरात के खंभात में रविवार को दो समुदायों के बीच झड़प के कारण 13 लोग घायल हो गए थे। सांप्रदायिक रूप से भड़की भीड़ ने घरों, दुकानों और वाहनों में आग लगा दी। 24 जनवरी को हुई इसी तरह की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। पुलिस नके अनुसार दोनों समुदायों के द्वारा कम से कम 25 घरों और दुकानों में आग लगा दी गईथी। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले भी दागे थे।


Comments

Popular posts from this blog

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

Chief Minister मुख्यमंत्री के विभाग डीआईपीआर में खेला

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस