राज्यसभा में आज लंच ब्रेक नहीं होगा
राज्यसभा में आज लंच ब्रेक नहीं होगा
छोटा अखबार।
खबर सूत्रों के अनुसार भजपा ने राज्यसभा सांसदों को आज सदन में उपस्थित रहने के लिये थ्री लाइन व्हिप जारी किया है। थ्री लाइन व्हिप का मतलब है कि सांसदों को हर हाल में सदन में उपस्थित रहकर पार्टी के रुख़ का समर्थन करना होगा। उल्लंघन करने वाले सांसद को सदस्यता तक गंवानी पड़ सकती है।
वहीं इूसरी ओर आज शाम चार बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बजट 2020 पर सवालों के जवाब भी देने हैं। पिछले कुछ दिनों से संसद में बजट चर्चा चल रही है। बजट एक फ़रवरी को पेश किया गया था।
राजनीति गलियारे में क़यास लगाए जा रहे हैं कि व्हिप को वित्त मंत्री के जवाब के समर्थन के लिए जारी किया गया है या फिर सरकार का इरादा किसी विधेयक पर वोटिंग करवाने का है।
बतादें कि बजट सत्र शुरू होने से पहले ही सरकार ने कह दिया था कि उसका लक्ष्य बजट सत्र में 45 विधेयकों को पारित करवाना है।
आज बजट सत्र के पहले चरण का आख़िरी दिन है। इसके बाद संसद की कार्यवाही दो मार्च तक स्थगित रहेगी। राज्यसभा में आज लंच ब्रेक नहीं होगा। अब भारतीय जनता पार्टी की ओर से व्हिप जारी किए जाने का रहस्य बढ़ गया है।
पार्टी के नेताओं और अन्य लोगो में चर्चाएं आम है कि पहले बजट सत्र के मौजूदा चरण के आख़िरी दिन बीजेपी क्या करना चाह रही है। वहीं दुसरी पार्टी के नेताओं की ओर से अभी तक इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Comments