रा.उ.मा. विद्यालय में शिक्षक व शिक्षिका की पराकाष्ठा
रा.उ.मा. विद्यालय में शिक्षक व शिक्षिका की पराकाष्ठा
छोटा अखबार।
करौली जिले में करणपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार दोपहर को शिक्षिका और शिक्षक के बीच झड़प हो गई। विद्यालय के व्याख्याता पृथ्वीराज बैरवा और वरिष्ठ अध्यापिका रिंकी मीना के बीच तू तू, मैं मैं होते होते नौबत हाथापाई पर आ गई। इस बीच विद्यालय के बच्चों और स्टाफ ने बिना टिकट के तमाशा देखा। हालांकि बाद में स्टाफ ने दोनों का बीच बचाव किया।
टंटे की सूचना पर स्कूल पहुंची पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले गई। थाने में चल रही सीएलजी बैठक में मौजूद पुलिस उपाधीक्षक राजकंवर और थानाधिकारी होशियार सिंह ने दोनों से घटनाक्रम की जानकारी ली। झगड़े का मुख्य कारण पता नहीं चल सका है और ना ही किसी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। ग्रामीणों के अनुसार दोनो के बीच पहले भी विवाद हो चुका है।
विद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य रामधन जाटव ने कहा कि दोनों के स्कूल में झगडऩे से माहौल खराब होने को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही इस वाकये से जिला शिक्षा अधिकारी को भी अवगत करा दिया है। वहीं दुसरी ओर प्राचार्य मिथलेश मीणा ने कहा कि वह छुट्टी पर हैं। दूरभाष पर झगड़े की जानकारी मिली है। इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।
Comments