फिट इन्डिया वॉकोथान का आयोजन कल
फिट इन्डिया वॉकोथान का आयोजन कल
छोटा अखबार।
फिट इंडिया वाल्कोथान का आयोजन रविवार 9 जनवरी को विद्याधर नगर स्थित स्टेडियम में सुबह 7:30 बजे से शुरू होगी। तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय एवं पैट्रोलियम कंजर्वेशन रिसर्च एसोसिएशन के तत्वावधान में सक्षम महोत्सव 2020 मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत गत 16 जनवरी से 15 फरवरी तक कुल 1 माह के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
इसका शीर्षक सक्षम 2020 एवं टैगलाइन ईंधन अधिक ना खपाएं और पर्यावरण बचाएं है। वाल्कोथान का आयोजन जागरूकता अभियान का हिस्सा है। इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए गेल के जयदीप निगम महाप्रबंधक विपणन ने बताया कि सक्षम फिट इंडिया वॉल्कोथान का उद्देश्य सामाजिक जागरूकता और पैदल चलने का यातायात के एक प्रभावी साधन के तौर पर लोकप्रिय करना है। इसके द्वारा स्वास्थ्य एवं पर्यावरण का संरक्षण और ईंधन की खपत कम की जा सके। इस कार्यक्रम में प्रतिभागी को 3 किलोमीटर पैदल चलना है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बढ़ते प्रदूषण और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पैदल चलने के लिए जनसाधारण को जागरूक करना है, जिससे कि ईंधन की बचत होने के साथ ही लोगों का स्वास्थ्य भी बेहतर हो।रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के विषय में जानकारी देते हुए आयोजकों ने बताया कि विद्याधर नगर स्टेडियम में ऑफलाइन काउंटर भी बनाया गया है।
Comments