पश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ मारपीट
पश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ मारपीट
छोटा अखबार।
पश्चिम बंगाल में दो महिलाओं के साथ अमानवीय रूप से मारपीट करने का वीडियो सामने आया है, जहां इन दोनों महिलाओं को रस्सी से पांव बांधकर घसीटा जा रहा है!समाचार सूत्रों के अनुसार पश्चिम बंगाल की ये दोनो महिलाएं अध्यापिका और उनकी बहन हैं। जिनके साथ पंचायत के एक टीएमसी नेता अमल सरकार की अगुवाई वाले समूह द्वारा यह बदसलूकी की गई है।
मामला दक्षिण दीनाजपुर ज़िले के फाटानगर गांव का है। इन महिलाओं द्वारा सड़क बनाने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा जमीन लेने का विरोध कर रही थीं। ग्राम पंचायत में तृणमूल कांग्रेस का नेतृत्व है। वीडियो सामने आने के बाद टीएमसी की जिला प्रमुख अर्पिता घोष ने सरकार को उनके पद से बर्खास्त कर दिया है।
अध्यापिका स्मृतिकोना दास हैं, जो पास के एक हाई स्कूल में पढ़ाती हैं। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में स्मृति मैरून कपड़े पहने हुए जमीन पर पड़ी दिखती हैं और उन्हें पीटा जा रहा है। एक व्यक्ति उनके घुटनों के पास रस्सी बांधता है और लोगों का एक समूह उनके हाथ पकड़कर उन्हें मिट्टी की सड़क पर घसीटता है। वहां मौजूद उनकी बहन सोमा दास इन आदमियों पर चिल्लाद्वष् हैं, जिसके बाद उन्हें भी जमीन पर धक्का दे दिया गया और घसीटकर उनकी बहन के पास ले जाया गया।
बहनों के अनुसार उन्हें शुरुआत में बताया गया था कि उनके घर के बाहर 12 फीट चौड़ी सड़क बनाई जाएगी। जिसके लिए उन्होंने जमीन देने के लिए सहमति जताई थी। लेकिन इसके बाद कथित तौर पर पंचायत द्वारा चौड़ाई बढ़ाकर 24 फीट कर दिया गया, तब उन्होंने इस पर आपत्ति जताई। शुक्रवार को जब सड़क पर काम शुरू करने के लिए बुलडोजर और रोड रोलर आये, तब उन्होंने विरोध जाते तब उनके साथ यह बदसलूकी की गई।
Comments