न्यूज़ीलैंड ने भारतीय टीम को चार विकेट से दी मात
न्यूज़ीलैंड ने भारतीय टीम को चार विकेट से दी मात
छोटा अखबार।
49वें ओवर तक चले रोमांचक मुक़ाबले में भारतीय टीम 10 विकेट खोकर सिर्फ़ 251 रन बना पाई। रवींद्र जडेजा ने सबसे अधिक 55 रन बनाए और अंतिम विकेट उन्हीं के रूप में गिरा।
न्यूज़ीलैंड द्वारा दिए गए 274 रन के लक्ष्य को पाने के लिए उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ख़ासी अच्छी नहीं रही थी।
ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम ताश के पत्तों की तरह ढह जाएगी लेकिन श्रेयस अय्यर (52), रविंद्र जडेजा (55) और नवदीप सैनी (45) की बल्लेबाज़ी की बदौलत भारतीय टीम मैच में बनी रही। पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल की सलामी जोड़ी सिर्फ़ 21 रन की साझेदारी कर सकी।
तीसरे ओवर में 3 रन बनाकर मयंक अग्रवाल को हेमिश बेनेट ने कैच आउट कराया। पांचवें ओवर में पृथ्वी शॉ 24 रन बनाकर काइल जेमीसन की गेंद पर बोल्ड हो गए। कप्तान विराट कोहली भी सिर्फ़ 15 रन बनाकर टिम साउदी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। न्यूज़ीलैंड की ओर से हेमिश बेनेट, टिम साउदी, कॉलिन ग्रेंडहॉम और काइल जेमिसन ने दो-दो विकेट लिए।
इससे पहले दिन में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग का फ़ैसला किया। बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूज़ीलैंड टीम की शुरुआत काफ़ी अच्छी रही। मार्टिन गुप्टिल और हेनरी निकॉल्स की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की।
मार्टिन गुप्टिल ने 79 रन की अर्धशतकीय पारी और निकॉल्स ने 41 रन की पारी खेली। निकॉल्स के रूप में न्यूज़ीलैंड का पहला विकेट 17वें ओवर में गिरा उन्हें युज़वेंद्र चहल ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। पहले नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए टॉम ब्लंडेल सिर्फ़ 22 रन की पारी खेल पाए और शार्दुल ठाकुर ने उन्हें नवदीप सैनी के हाथों कैच आउट कराया। पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए रॉस टेलर ने नाबाद 73 रन की पारी खेली जिसकी बदौलत न्यूज़ीलैंड की टीम 50 ओवर में सिर्फ़ 8 विकेट के नुक़सान पर 273 रन बना पाई। भारत की ओर से युज़वेंद्र चहल ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए जबकि शार्दुल ठाकुर ने दो और रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया।
Comments