लोकसभा में जवाब भारत की अर्थव्यवस्था 'कुशल डाक्टरों' के हाथ में — वित्त मंत्री
लोकसभा में जवाब
भारत की अर्थव्यवस्था 'कुशल डाक्टरों' के हाथ में — वित्त मंत्री
छोटा अखबार।
लोकसभा में मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अर्थव्यवस्था पर मंडराते संकट के विपक्ष के आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था 'कुशल डाक्टरों' के हाथ में है। सरकार अर्थव्यवस्था के लिए काम कर रही है और इसमें सुधार भी दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वो पिछली सरकारों की ग़लतियों को दोहराने के लिए तैयार नहीं हैं। "मुद्रास्फीति 4.8 प्रतिशत रही है, फ़ैक्टरी उत्पादन बढ़ा है, देश में विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा है और जीएसटी राजस्व संग्रह बढ़ा है। सरकार के अच्छे प्रदर्शन को विपक्ष स्वीकार करने को तैयार नहीं है।
वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में जानकारी दी है कि टुकड़े-टुकड़े गैंग जैसे किसी ग्रूप के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
कांग्रेस ने मंगलवार को संसद में गृह मंत्रालय से सवाल किया था कि क्या सरकार को किसी एजेंसी ने टुकड़े-टुकड़े गैंग जैसे नाम के किसी ग्रूप के बारे में जानकारी दी है। इसके उत्तर में गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया कि मंत्रालय के पास इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।
Comments