हलैना थाना क्षेत्र की चौदह वर्षीय बालिका से बलात्कार
हलैना थाना क्षेत्र की चौदह वर्षीय बालिका से बलात्कार
छोटा अखबार।
भरतपुर के हलैना थाना क्षेत्र की चौदह वर्षीय नौवीं कक्षा की छात्रा के साथ शनिवार को गांव के ही एक युवक ने बलात्कार किया था। बालिका ने बलात्कार की घटना से व्यथित होकर रविवार सुबह फंदा लगा खुदकुशी कर ली। आरोपी युवक अपने परिजनों के सहयोग से मौके से फरार हो गया। आरोपी बेंगलूरू में टाइल्स लगाने का कार्य करता है। प्रकरण में मृतका के भाई ने आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट कराई है। वहीं दुसरी ओर पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बेंगलूरू भेजी गई है।
थाना प्रभारी मनीष शर्मा के अनुसार शनिवार शाम को नाबालिग छात्रा गांव के पास खेत से पशुओं के लिए चारा लेने गई थी। छात्रा के साथ गांव के एक युवक ने बलात्कार किया। छात्रा के चिल्लाने की आवाज सुन नाबालिग का भाई और ताऊ मौके पर पहुंचे। इसी बीच आरोपी युवक के परिजन भी पहुंच गए और उसे छुड़ाकर भाग दिया। बदनामी के डर से पीडि़ता के परिजनों ने घटना के संबंध में थाने में सूचना नहीं दी। रविवार सुबह नाबालिग ने घर के बाड़े में घटना से व्यथित होकर रस्सी से फंदा लगा खुदकुशी कर ली।
नाबालिग के साथ गांव के एक युवक ने बलात्कार किया। इस घटना के बाद सुबह नाबालिग ने फंदा लगा खुदकुशी कर ली। आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज हुई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए तुरंत टीम रवाना की गई हैं।
- सुरेश खींची, एएसपी (एडीएफ)
Comments