अपैक्स बैंक की नयी योजना, हाऊसिंग लोन 8.2 प्रतिशत ब्याज पर
अपैक्स बैंक की नयी योजना, हाऊसिंग लोन 8.2 प्रतिशत ब्याज पर
छोटा अखबार।
सहकारिता विभाग के प्रेस नोट के अनुसार प्रत्येक जिले में कम से कम एक-एक ग्राम सेवा सहकारी समिति में सहकारी क्षेत्र की एक-एक कृषि प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना की जायेगी।मार्च 2020 तक सभी ग्राम सेवा सहकारी समितियों के प्रस्ताव मंगवाकर राज्य सरकार की अनुदान नीति के तहत ऋण उपलब्ध करवाकर प्रक्रिया को प्रारंभ किया जायेगा।
विभाग के अनुसार अपैक्स बैंक में सभी केन्द्रीय सहकारी बैंकों के प्रबन्ध निदेशकों के आयोजित बैठक में चर्चा थी कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कृषि प्रसंस्करण उद्योगों को बढ़ावा देकर किसानों की आय में वृद्धि करना चाहते है। इसके लिए अपैक्स बैंक के स्तर पर 500 करोड़ रूपये का कोष भी गठित किया गया है। कृषि प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना के लिए कृषि विपणन बोर्ड में आवेदन करना होगा।
सहकारिता विभाग के अनुसार अपैक्स बैंक द्वारा हाऊसिंग लोन के लिए 8.2 प्रतिशत ब्याज पर नयी योजना लागू की गई है। जिसमें अधिकतम 2.75 लाख रुपये का अनुदान भी दिया जा रहा है। प्रदेश में सभी केन्द्रीय सहकारी बैंक इस योजना के माध्यम से लोगों को आवासीय लोन उपलब्ध करायेगी। ताकि लोगों की जरूरतें पूरी हो सके और उन्हें अनुदान का भी लाभ मिल सके।
Comments