15 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त
15 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त
छोटा अखबार।
जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत योगेन्द्र फौजदार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चूरू व पुलिस उप अधीक्षक चूरू सुखविन्द्रपालसिंह के निर्देशन में रतननगर पुलिस थाना की टीम ने एनएच 52 रतननगर तिराहा पर नाकाबंदी कर मंगलवार को चूरू की तरफ से आ रहे ट्रक से 550 कार्टन पार्टी स्पेशल अंग्रेजी शराब जब्त की।
थानाधिकारी लूणकरण सिंह व उनकी टीम ने मुलजिम अखिलेश यादव 36 साल निवासी पतोरा जिला जोनापुर उतरप्रदेश को गिरफ्तार कर मुकदमा नम्बर 13 दिनांक 11.2.2020 धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम में दर्ज किया जब्तशुदा शराब की कीमत करीब 15 लाख रूपये है
Comments