शाह ने साइबर योद्धाओं को सराहा
शाह ने साइबर योद्धाओं को सराहा
छोटा अखबार।
8 फ़रवरी को हाने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली की एक सभा में गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि बीजेपी ने ऐसे चुनाव जीते हैं जो बेहद मुश्किल समझे जाता थै। अपने भाषण में शाह ने कहा कि बीजेपी को जो चुनाव मुश्किल लग रहे थे। उसमें विरोधी ख़ुश हो रहे थे और समर्थक तनाव में। देश में ऐसे कई चुनाव आए जिनमें लगता था कि इस बार मामला फंसा हुआ है। लेकिन जब-जब मेरे साइबर योद्धाओं ने लड़ाई की कमान संभाली, विजय हर बार नरेंद्र मोदी और बीजेपी की हुई है।
गृह मंत्री ने कहा कि हम ऐसी दिल्ली चाहते हैं जो प्रदर्शन मुक्त हो, हर घर में जहां पर स्वच्छ पीने का पानी मिले, 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो, बच्चों की अच्छी शिक्षा की सुविधा हो, झुग्गी-झोपड़ी से मुक्त हो, अनाधिकृत कॉलोनी का नामो-निशान न रहे, रेपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम हो, साइकल ट्रैक हो, व्यवस्था जाम से मुक्त हो और कभी शाहीन बाग़ न हो। ऐसी दिल्ली चाहते हैं।
Comments