रैली में जवाब दे कितने किसानों के कर्जे माफ हुए — भाजपा
रैली में जवाब दे कितने किसानों के कर्जे माफ हुए — भाजपा
छोटा अखबार।
राहुल गांधी की 'युवा आक्रोश रैली' पर मसखरी करते हुये बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी की रैली अल्बर्ट हॉल पर आयोजित की जा रही है जहां कवि सम्मेलन होते हैं। मीडिया से बात करते हुए पूनिया ने कहा कि कांग्रेस युवाओं और वर्ग विशेष के लोगों को गुमराह करके देश में अराजकता फैलाने का प्रयास कर रही है।
पूनिया ने कहा, कांग्रेस पहले भी कथित शांतिमार्च निकाल चुकी है। वह कैसा शांतिमार्च था यह इसी से जाहिर है कि उस समय उपद्रव की आशंका के चलते इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। रैली में राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए कि कि उन्होंने पिछले चुनाव में 10 दिन में किसानों के कर्जे माफ करने के का वायदा किया था, लेकिन कितने किसानों के कर्जे माफ हुए यह सर्वविदित है। कर्ज के बोझ किसान आत्महत्या कर रहे हैं, बेरोजगारों को भत्ता देने का वायदा किया गया जो पूरा नहीं किया गया।
पूनिया ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने आनन फानन में विधानसभा सत्र बुलाया, जबकि इसकी विधिवत सूचना 21 दिन पहले दी जानी चाहिए थी। एससी एसटी पर धन्यवाद प्रस्ताव सीधे पारित कर दिया गया जबकि इस पर चर्चा होनी थी। आक्रोश रैली में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य के तीन मंत्री रैली में उच्चशिक्षा के शिक्षकों और महाविद्यालयों के छात्रों को लाने के लिये कॉलेज प्रशासन पर दबाव डाल रहे हैं।
Comments