राज्य में जीरो टीनएजर प्रेगनेंसी अभियान का आगाज 

राज्य में जीरो टीनएजर प्रेगनेंसी अभियान का आगाज 


छोटा अखबार।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रधु शर्मा स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर रवींद्र मंच के ओपन थियेटर से ‘रूक जाना नहीं तू कहीं हार के ...कांटों पर चलकर मिलेंगे साए बहार के‘ जब इस गाने की पंक्तियाेंं को गुनगगुनाई तो हजारों युवा खड़े होकर उनके साथ जुगलबंदी करने लगे। उन्होने कहा कि युवा कभी उम्मीद ना छोडे सकारात्मक सोच रखें और स्वामीजी की तरह ही जब तक लक्ष्य नहीं प्राप्त कर लें, तब तक चलते रहें। तभी वे अपने सपनों का साकार कर सकते हैं। आज की जनरेशन मोबाइल, नेट, सोशल वेबसाइट की दीवानी है। हालांकि यह सब आज के दौर के जरूरी भी है लेकिन युवाओं को खेल के मैदानों से जुड़ा रहना होगा। 



डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रदेश और देश युवाओं के जोश से लबरेज है। प्रदेश की 33 फीसदी आबादी युवा है। यदि युवा स्वस्थ रहने, नशे से दूर रहने का संकल्प ले लें तो समाज, प्रदेश और देश की उन्नति को कोई भी नहीं रोक सकता।



उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश के हर तबके को स्वस्थ रखने के लिए ‘निरोगी राजस्थान‘ अभियान चलाया है। युवा इसमें भागीदारी निभाएं और बीमार ही ना होने का संकल्प लें। प्रदेश को निरोगी रखने के लिए 40 हजार से ज्यादा गांवों के वाडोर्ं से एक-एक युवक-युवती को भी स्वास्थ्य मित्र बनाया जाएगा, ताकि वे आमजन को अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एड्स धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। लेकिन अभी हमें रूकना नहीं है और इस बारे में निरंतर प्रयास करने हैं। उन्होंने कहा कि एड्स को रोकने और इसके प्रति जागरूकता लाने के लिए ज्यादातर कॉलेजों में ‘रेड रिबन सेल‘ का भी गठन किया जा चुका है। इस अवसर पर उन्होंने ‘जीरो टीनएजर प्रेगनेंसी‘ अवेयरनेस अभियान का भी आगाज किया। 


Comments

Popular posts from this blog

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस

Chief Minister मुख्यमंत्री के विभाग डीआईपीआर में खेला