राज्य में अब ऑनलाईन नामान्तकरण सेवा शुरू
राज्य में अब ऑनलाईन नामान्तकरण सेवा शुरू
छोटा अखबार।
मुख्यमंत्री के बजट घोषणा भू-अभिलेख को सरलीकृत, स्वचालित एवं कागज रहित बनाने की दिशा में राज्य में 184 तहसीलों का रिकॉर्ड ऑनलाइन किया जा चुका है। बुधवार को राजस्व मंत्री ने नामान्तकरण के प्रार्थनों पत्रों को ऑनलाइन प्राप्त करने की प्रक्रिया का शुभारम्भ किया।
प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन तहसीलों में नामन्तकरण के प्रार्थना पत्र अब ऑनलाइन राजस्व विभाग की Apnakhata.raj.nic.in द्वारा भरे जा सकेंगे। प्रार्थी को प्रार्थना पत्र के विभिन्न स्तरों की जानकारी एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगी। इस प्रक्रिया से आम काश्तकार को अब नामान्तकरण के लिए किसी भी स्तर पर राजस्व अधिकारी कर्मचारी के पास जाने की आवश्यकता नहीं होगी। साथ ही नामान्तकरण समयबद्ध रूप से निर्णित किये जा सकेंगे।
Comments