राजस्थान को मिला कृषि कर्मण अवार्ड
राजस्थान को मिला कृषि कर्मण अवार्ड
छोटा अखबार।
राजस्थान को दलहन उत्पादन के लिए 2016-17 का कृषि कर्मण अवार्ड एवं 2017-18 का प्रशंसा अवार्ड मिला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कर्नाटक के तुमकुर में आयोजित समारोह में कृषि विभाग के प्रमुख शासन सचिव नरेश पाल गंगवार एवं कृषि आयुक्त डॉं. ओमप्रकाश को पुरस्कार प्रदान किए।
कृषि कर्मण अवार्ड के तहत ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और दो करोड़ रुपए प्रदान किए गए। राज्य के प्रगतिशील किसान डूंगरपुर के प्रकाश फनात एवं पाली की श्रीमती समु देवी को एग्रीकल्चर मिनिस्टर कृषि कर्मण अवार्ड फॉर प्रोग्रेसिव फार्मर्स प्रदान किया गया। इसके तहत दोनों काश्तकारों को दो-दो लाख रुपए एवं प्रशस्ती पत्र दिया गया। इसी प्रकार प्रशंसा अवार्ड के तहत एक करोड़ रुपए और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
Comments