मात्र 6 दिन में बनेगा अस्पताल
मात्र 6 दिन में बनेगा अस्पताल
छोटा अखबार।
चीन में घातक कोरोनावायरस मरीज़ों की इलाज किया जा सके इसके लिये वुहान शहर में छह दिनों के भीतर एक अस्पताल बनाने का काम जारी है। चीन में अब तक कोरोनावायरस के 830 मामले पाये गए हैं। खबरों के अनुसार इस वायरस के कारण 41 मौतें हो चुकी हैं।
चीनी सरकारी मीडिया के अनुसार नया अस्पताल 1000 बेड वाला होगा।अस्पताल के लिए 25 हज़ार वर्ग मीटर वाले एक इलाके में खुदाई का काम शुरु हो चुका है। ये अस्पताल इस ख़ास बीमारी के मद्देनज़र बनाया जा रहा है और इसमें इस वायरस से संक्रमित लोग ही आएंगे। इस कारण यहां सुरक्षा इंतज़ाम मौजूद होंगे। आपको बतादें कि वर्ष 2003 में भी चीन ने बीजिंग में सार्स वायरस से निपटने के लिए सात दिन में एक अस्पताल बनाया था।
Comments