कुसुम में पंजीकरण की अंतिम अवधि 15 जनवरी 2020
कुसुम में पंजीकरण की अंतिम अवधि 15 जनवरी 2020
छोटा अखबार।
प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (कुसुम योजना कंपोनेट-ए) में किसानों की बंजर/अनुपयोगी भूमि पर विद्युत वितरण निगमों के 33/11 के.वी. के सब स्टेशनो के लगभग 5 कि.मी के अंदर 500 किलोवाट से 2 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना अथवा भूमि लीज पर देने के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2019 से बढ़ाकर अब 15 जनवरी, 2020 कर दी गई है।
इस योजना के तहत अब तक कुल लगभग 6000 आवेदकों द्वारा पंजीकरण करवाया जा चुका है, जिनमें से 2200 आवेदकों ने सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने हेतु तथा 3800 आवेदकों ने अपनी भूमि लीज पर दिये जाने हेतु पंजीकरण करवाया गया है। राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक अनिल गुप्ता ने अवगत करवाया है कि इस योजना में किसान, किसानों का समूह, सहकारी समितियां, पंचायत, किसान उत्पादक संगठन, जल उपभोक्ता एसोसिएशन विकासकर्ता किसान की भूमि लीज पर लेकर सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना कर सकते है।
एक मेगावॉट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना हेतु लगभग 2 हैक्टेयर भूमि की आवश्यकता होगी। सौर ऊर्जा उत्पादक का चयन आवेदकों द्वारा आवेदित क्षमता सब स्टेशन पर घोषित क्षमता से कम या बराबर होने पर सीधे ही तथा आवेदित क्षमता सब-स्टेशन की घोषित क्षमता से अधिक होने पर रिवर्स बिंडिग के माध्यम से किया जावेगा। इस योजना के अन्तर्गत किसानों को उनकी बंजर/अनुपयोगी भूमि से एक नियमित आय स्त्रोत विकसित होगा।
योजना की विस्तृत जानकारी इन वेबसाईट पर देखी जा सकती हैः—
www.energy.rajasthan.gov.in/jvvnl, www.energy.rajasthan.gov.in/avvnl
www.energy.rajasthan.gov.in/rrecl, www.energy.rajasthan.gov.in/jdvvnl
www.energy.rajasthan.gov.in/ruvnl
Comments