हमें भारतीय मुसलमान होने पर गर्व है — ओवैसी
हमें भारतीय मुसलमान होने पर गर्व है — ओवैसी
छोटा अखबार।
धरती पर कोई भी ताक़त हमारी भारतीयता और हमारी धार्मिक पहचान नहीं छीन सकती क्योंकि भारतीय संविधान ने हमें इसकी गारंटी दी है।
तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदउद्दीन ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री आप हिंदुस्तान की फ़िक्र करना छोड़ दें। हमारे लिए अल्लाह ही काफ़ी हैं।मिस्टर इमरान ख़ान आप अपने देश की चिंता करें, हमारी नहीं। असदउद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान से कहा है कि वो भारतीय मुसलमानों की चिंता न करें और अपने देश को संभालें।
ओवैसी ने कहा कि हमें भारतीय मुसलमान होने पर गर्व है और आगे भी रहेगा। हमने जिन्ना के ग़लत सिद्धांत को इसीलिए ख़ारिज किया था।ओवैसी ने पाक पीएम इमरान ख़ान के बांग्लादेश के वीडियो को उत्तर प्रदेश का बताए जाने पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा है कि उन्हें भारत के मुसलमानों की चिंता करने की बजाय पाकिस्तान में सिखों और गुरुद्वारे पर हो रहे हमलों को रोकना चाहिए।
Comments