एसबीआई ने दिए 40 हीटर
एसबीआई ने दिए 40 हीटर
छोटा अखबार।
भारतीय स्टेट बैंक जयपुर मंडल ने कोटा के जेके लोन अस्पताल में भीषण सर्दी से राहत पाने के उद्देश्य से बच्चों के लिए 40 पीटीसी वार्म हीटर अस्पताल को बैंक की सामाजिक सेवा बैंकिंग गतिविधियों के अंतर्गत दिए गए है।
बैंक के मुख्य महाप्रबंधक रविंद्र पांडे ने बताया कोटा में हुई दुखद घटना के बाद भारतीय स्टेट बैंक जयपुर मंडल ने भीषण सर्दी में नवजात शिशुओं को बचाने के लिए यह हीटर प्रदान किए गए हैं। हीटर प्रदान करने से पूर्व तकनीकी विशेषज्ञों से राय भी ली गई।
यह हीटर ऑक्सीजन की मात्रा को स्थिर रखता है। अस्पताल में बच्चों एवं माताओं को सर्दी से बचाने के लिए पीटीएस रूम हीटर अत्यंत आवश्यक है। बैंक के इस कार्य की राज्य प्रशासन द्वारा भी काफी सराहना की गई है।
Comments