दुबई का एयरपोर्ट पानी में डूबा
दुबई का एयरपोर्ट पानी में डूबा
छोटा अखबार।
सूत्रों के अनुसार दुबई में भारी बारिश के चलते हवाई सेवाओं पर बुरा असर पड़ा है। जिससे यात्रियों की मुश्किलें काफ़ी बढ़ी हुई है। एयरपोर्ट पर यात्री 12 घंटे से भी ज़्यादा समय से मुश्किलों का सामना कर रहे हैं।
दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट दुनिया का सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट मानाजाता है। शनिवार को भारी बारिश और बाढ़ के कारण कई विमानों की उड़ान में देरी हुई या रद्द कर दिए गए। कईयों प्लेनों के रूट बदल दिए गए समाचारों के अनुसार फ़्लाइटें 12 से 14 घंटे की देरी हुई है। सोशल मीडिया के अनुसार मकतुम एयरपोर्ट का रनवे पानी में डूबा हुआ है। एमिरेट्स की ओर से यात्रियों के लिए सलाह दी गई है। कहा गया है कि भारी बारिश के चलते उड़ान प्रभावित हो रही हैं। यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।
Comments