अशोक गहलोत का खजाना क्या दिमाग भी खाली है — पूनिया
अशोक गहलोत का खजाना क्या दिमाग भी खाली है — पूनिया
छोटा अखबार।
एक ओर जहां कांग्रेस शासित राजस्थान के कोटा अस्पताल में बच्चों की मौतों का सिलसिला जारी है। वहीं बीजेपी शासित गुजरात के एक अस्पताल में भी 100 से अधिक बच्चों के मारे जाने का मामला सामने आया है। इस मुद्दे को कांग्रेस ने भी ख़ूब ज़ोर-शोर से उठाया है।
ख़बरों के अनुसार गुजरात के राजकोट ज़िले के एक सरकारी अस्पताल में दिसंबर महीने में 111 बच्चों की मौत हुई है। अहमदाबाद में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल ने इन आंकड़ों के बारे में बताते हुए कहा कि इन मौतों की वजह सर्दी है और राज्य में शिशु मृत्यु दर कम हुई है।
वहीं राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा है सरकार को इस बात का बड़ा दु:ख है और सरकार संकट की इस घड़ी में उन परिवारों के साथ खड़ी। अस्पताल का मेंटेनेंस का काम पूरा हो चुका है। भाजपा की आलोचना करते हुए गुजरात कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमित चवडा ने सवाल किया है कि क्या सरकार को चिंता नहीं करनी चाहिए। वो भी तब जब देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री गुजरात से ही हों। दुसरी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने राज्य की सरकार और कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि अशोक गहलोत का खजाना क्या दिमाग भी खाली है।
Comments