मैं नौजवानों को आग्रह करता हूं कि ज़रा पढ़िए इसको — प्रधानमंत्री
मैं नौजवानों को आग्रह करता हूं कि ज़रा पढ़िए इसको — प्रधानमंत्री छोटा अखबार। दिल्ली के रामलीला मैदान में पीएम मोदी जोर—जोर से ख़ूब बोले. NRC, CAA और मुसलमानों पर। उन्होंने कांग्रेस और उनके साथियों पर डिटेंशन सेंटर को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया और कहा कि देश में कोई डिटेंशन सेंटर नहीं है। भारत में किसी डिटेंशन सेंटर के ना होने के मोदी के दावे को उन्हीं की सरकार का एक जवाब झूठा साबित करता है। पढ़िए प्रधानमंत्री का भाषण। कांग्रेस और उसके साथी, शहरों में रहने वाले कुछ पढ़े-लिखे नक्सली, अर्बन नक्सल ये अफवाह फैला रहे हैं कि सारे मुसलमानों को डिटेंशन सेंटर में भेज दिया जाएगा। मैं हैरान हूं कि इस अफ़वाह पर पढ़े-लिखे लोग भी पूछ रहे हैं ये डिटेंशन सेंटर क्या होता है। कैसा झूठ। मीडिया वाले लोग पूछ रहे थे कि ज़रा बताइए डिटेंशन सेंटर कहां बना है। तो सामने वाले उनको कह रहे थे कि भई हमने सुना है इसलिए कह रहे हैं। कोई जवाब नहीं। झूठ चलाया जा रहा है। अरे भाई, कुछ तो अपनी शिक्षा की कद्र कीजिए। एक बार पढ़ तो लीजिए। ये संविधान संशोधन, NRC ये सब है क्या? आप तो पढ़े-लिखे लोग हो। मैं देश के नौजवानों क...