राज्य में राइट टू हैल्थ — चिकित्सा मंत्री
राज्य में राइट टू हैल्थ — चिकित्सा मंत्री छोटा अखबार। चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा गुरूवार को अजमेर के नांद गांव में 1.85 करोड़ की लागत से नवर्निमित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण करने के बाद उपस्थित जन समुह को सम्बोधित करते हुए कहा की राज्य में चिकित्सा के क्षेत्र में ऎतिहासिक विकास की शुरुआत हो चुकी है।राजस्थान में निरोगी राजस्थान अभियान शुरु किया गया है। आपके आस—पास हो रही किसी भी घटना के समाचार, फोटो और वीडियो हमें भेजे। ई—मेल या वॉट्सएप नम्बर—9414816824 पर! आपकी खबरों को दिखाया जायेगा। लोगों को उनके घर के पास ही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जनता क्लीनिक की शुरुआत की गई है। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि राजस्थान देश का पहला राज्य है जो अपनी 7 करोड़ से अधिक आबादी को राइट टू हैल्थ यानि स्वास्थ्य का अधिकार देने जा रहा है। हमारी चिकित्सा खासकर निःशुल्क दवा व जांच योजना पूरे देश में अव्वल है।