राज्य सरकार का एक वर्ष और उप समित का गठन
राज्य सरकार का एक वर्ष और उप समित का गठन छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य सरकार के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों एवं समारोहों की रूपरेखा निर्धारित करने के लिए मंत्रिमंडलीय उप समिति का गठन किया है। इस उप समिति में ऊर्जा मंत्री बुलाकी दास कल्ला, कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया, सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ममता भूपेश, खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्रीअशोक चांदना और सूचना एवं जनसम्पर्क राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग को सम्मिलित किया गया है। सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा उप समिति के संयोजक होंगे। उप समिति का प्रशासनिक विभाग सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग होगा और प्रमुख शासन सचिव, सूचना एवं जनसम्पर्क इसके सदस्य सचिव होंगे।