Posts

Showing posts from December 7, 2019

राष्ट्रपति  पहुंचे जोधपुर

राष्ट्रपति  पहुंचे जोधपुर   जयपुर छोटा अखबार । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार सायं एयरफोर्स स्टेशन के हवाई अड्डे पर भारतीय वायु सेना के विमान द्वारा जोधपुर पहुंचे। हवाई अड्डे पर राज्यपाल कलराज मिश्र व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनकी अगवानी की। सर्किट हाऊस में राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने की अगवानी    

1600 कि.ग्रा. नकली मिल्क केक को किया नष्ट

Image
1600 कि.ग्रा. नकली मिल्क केक को किया नष्ट जयपुर छोटा अखबार । जयपुर रेंज में खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने एवं मिलावटी खाद्य पदार्थों का करने वालो की धरपकड का विशेष अभियान रेंज मे जारी है।अलवर तथा भिवाडी से निरन्तर मिलावटी व नकली पदार्थों के कारोबार करने वालो के पुख्ता सूचना प्राप्त होने पर एक विशेष दल का गठन किया गया। रेंज कार्यालय व जिला ग्रामीण मे पदस्थापित अधिकारी एवं कार्मिकों तथा खाद्य एवं सुरक्षा विभाग जयपुर के केन्द्रीय जांच अधिकारियों को सम्मिलित कर विशेष दल का गठन किया गया। विशेष दल द्वारा पुलिस किशनगढबास जिला भिवाडी में भूर पहाडी तथा ओदरा में कार्यवाही करते हुये दो मिलावट द्वारा संचालित नकली मिल्क केक बनाने के अवैध कारखानो पर दबिश देकर 1600 किलो मिल्क केक जप्त कर नष्ट किया गयाउक्त कारखानो से कच्चा माल भी बरामद किया गया। संबंध में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा अवगत कराया गया कि कच्चे माल से 50 किलो से ज्यादा नकली मावा बनाया जा सकता है।   विशेष दल द्वारा भूर पहाडी मोठूका रोड स्थित आसू खां पुत्र रम्मू मेव जाति मेव उम्र 18 साल निवासी भूर पहाडी किशनगढ़बास के ...