युवराज ने जीता गोल्ड
युवराज ने जीता गोल्ड
जयपुर छोटा अखबार ! यूथ स्पोटर्स फेड़रेशन आफ इंडिया की ओर से चौथा नेशनल गेम बदायू उत्तर प्रदेश में आयोजित हुआ।जिस में राजस्थान की ओर से खेलते हुए करौली जिले के पटोंदा गांव निवासी युवराज चतुर्वेदी ने कुश्ती के 50 किलो भार वर्ग में खेलते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया।
यूथ स्पोटर्स फेड़रेशन आफ इंडिया के जनरल सैक्टरी,डा दीपक चौहान ,मोंहम्मद आदिल ने बताया की चौथे राष्ट्रीय युथ स्पोट्स _2019 में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश,बंगाल, दिल्ली,झारखण्ड, बिहार,उत्तराखण्ड, हरियाणा, पंजाब,आदि जगहों की टीमों ने हिस्सा लिया।जिस में हुई कुश्ती प्रतियोगिता में राजस्थान की ओर से 50 किलो भार वर्ग में खेलते हुए युवराज चतुर्वेदी ने स्वर्ण पदक जीता।चौहान ने बताया की इस में चयनित खिलाडी मलेशिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय खेल पतियोगिता में भाग लेंगे।
युवराज अपनी इस उपलब्धि काश्रेय कोच राजेश सिंह चंदेल भरतपुर, दादा लक्ष्मी नारायण, पिता बालकृष्ण,माता सुनीता व परिजनो को देते है।युवराज का कहना है कि मेरा सपना, ओलम्पिक, एशियन गेम, वर्ल्ड रेसलिंग में हिस्सा लेने का है।युवराज ने इस उपलब्धि से प्रदेश और जिले का नाम रोशन किया है।
Comments