विश्व विकलांग दिवस पर बच्चों को यात्रा
विश्व विकलांग दिवस पर बच्चों को यात्रा
जयपुर छोटा अखबार। जयपुर मेट्रो द्वारा चलाये गए विशेष अभियान के तहत् 03 दिसम्बर 2019, विश्व विकलांग दिवस पर राजस्थान नेत्रहीन कल्याण संघ -जयपुर द्वारा संचालित "नेत्रहीन उच्च माध्यमिक विद्यालय, गणगौरी बाजार, जयपुर" के 76 दिव्यांग-दृष्टिबाधित छात्र-छात्राओं ने जयपुर मेट्रो की सवारी कीइनके साथ 20 अभिभावक तथा 09 अध्यापकों ने भी इस भ्रमण का आनन्द लिया। जयपुर मेट्रो द्वारा इन सभी दिव्यांग बच्चों को मेट्रो में सुरक्षित यात्रा भम्रण करवाया तथा इन्हें मेट्रो की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। जयपुर मेट्रो के प्रबंध निदेशक मुकेश कुमार सिंघल ने बताया कि मेट्रो द्वारा चलाये गये इस विशेष अभियान के तहत अब तक इस वर्ष में 167 स्कूल के 23,674 बच्चों ने मेट्रो में यात्रा कर चुके है। मेट्रो के इस अभियान के तहत् भ्रमण हेतु सभी स्कूल सादर आमंत्रित हैं।
Comments