सबसे बड़ा सरकार विरोधी प्रदर्शन, हॉन्ग कॉन्ग सड़कों पर
सबसे बड़ा सरकार विरोधी प्रदर्शन, हॉन्ग कॉन्ग सड़कों पर
छोटा अखबार।
हॉन्ग कॉन्ग की सड़कों पर रविवार को अबतक का सबसे बड़ा सरकार विरोधी प्रदर्शन हुआ। हॉन्ग कॉन्ग में अगस्त से पहली बार पुलिस ने लोकतंत्र समर्थक ग्रुप सिविल ह्यूमन राइट्स फ्रंट की इस रैली को इजाज़त दी । प्रदर्शन में क़रीब आठ लाख लोगों ने हिस्सा लिया जबकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की संख्या एक लाख 83 हज़ार बताया है।रैली के पहले पुलिस ने छापा मारकर 11 लोगों को गिरफ़्तार किया और एक हैंडगन बरामद करने का दावा किया था।
एक विवादित प्रत्यर्पण विधेयक को लेकर जून माह से यहां प्रदर्शन शुरू हुए थे और ये अब व्यापक सरकार विरोधी प्रदर्शनों में तब्दील हो गए हैं ! प्रदर्शन के दौरान विक्टोरिया पार्क में आई 40 साल की एक महिला जून ने कहा, मैं आज़ादी के लिए मरते दम तक संघर्ष करूंगी।शनिवार को एक बयान जारी कर सरकार ने शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि उसने सबक़ हासिल किया है और अब सहानुभूति के साथ लोगों की बात सुनेगी और आलोचना स्वीकार करेगी।
Comments