रिमोट सेंसिंग तकनीक से होगी ग्रामीण सड़कों की मॉनिटरिंग।
रिमोट सेंसिंग तकनीक से होगी ग्रामीण सड़कों की मॉनिटरिंग
जयपुर,। इस संबध मे गुरूवार को शासन सचिवालय मे आयोजित बैठक मे विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की सचिव मुग्धा सिन्हा ने बताया की भारतीय अंतरिक्ष शोध संस्थान के राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग सेंटर (एनआरएससी) द्वारा पीएमजीएसवाई सड़कों का जिओ स्पेशिएल डेटाबेस तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना को क्रियान्वित करने के लिए केंद्र ने राज्य रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन केंद्रों के साथ साझेदारी की है। राज्य में यह कार्य एस आर एस ई सीए जोधपुर द्वारा किया जाएगा।
सिन्हा ने बताया कि इसके माध्यम से पीएमजीएसवाई के अंतर्गत राज्य में लगभग 64 हज़ार किलोमीटर सड़कों की मॉनिटरिंग तथा मैपिंग की जा सकेगी साथ ही आमजन इन ग्रामीण सड़कों की स्थिति भुवन पोर्टल के माध्यम से देख सकते है। उन्होने बताया कि योजना के तहत तैयार किया गया डेटाबेस राज्य के विकास की योजना में लाभकारी होगा और इसका उपयोग ग्रामीण विकास विभागए सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि विभाग का उद्देश्य है कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के नए तकनीक एवं नवाचारों का प्रयोग करके राज्य में आधारभूत सुविधाओं को बढ़ाया जा सके।
Comments