राज्य में गंभीर रोगों का होगा निःशुल्क इलाज
राज्य में गंभीर रोगों का होगा निःशुल्क इलाज
छोटा अखबार।
राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना को और अधिक मजबूत करते हुए निःशुल्क दी जाने वाले दवाइयों की संख्या बढाई है। राज्य सरकार की ओर से कैंसर, किडनी, हृद्य रोग आदि गंभीर बीमारियों का इलाज मेडिकल कॉलेज में निःशुल्क किए जाने की व्यवस्था की जा रही है।
सरकार की यह मंशा है कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदेश के गरीब, पात्र एवं जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंंचे तथा समाज के अंतिम छोर पर बैठा हुआ व्यक्ति लाभान्वित हो, इसी को ध्यान विभिन्न योजनाओं का बेहतरीन संचालन किया जा रहा है। राज्य सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए संकल्पबद्ध है और इस दिशा में व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। ये बात सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने आबसर के एक कार्यक्रम में कही।
Comments