प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या
प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या
छोटा अखबार।
नागौर जिले के मौलासर थाना इलाके में रविवार को एक युवक का शव गांव में सार्वजनिक चौक में पेड़ पर लटकता हुआ मिला। सुबह-सुबह पेड़ पर शव झूलता देखकर लोगों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतारा। मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में भी मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होने की बात सामने आई है।
घटना मौलासर थाने के लादड़िया गांव की है। लादड़िया गांव सुरेश कुमार वाल्मीकि गुजरात में मजदूरी करता था। वह 4 दिन पहले ही अपने गांव आया था।
आपके आस—पास हो रही किसी भी घटना के समाचार, फोटो और वीडियो हमें भेजे। ई—मेल या वॉट्सएप नम्बर—9414816824 पर! आपकी खबरों को दिखाया जायेगा।
रविवार को सुबह ग्रामीणों को उसका शव मेघवालों के मोहल्ले में सार्वजनिक चौक में पेड़ से लटका हुआ मिला। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतरवाया और मौलासर अस्पताल पहुंचाया। मृतक के परिजनों ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि सुरेश गांव की एक युवती से प्रेम करता था। परिजनों ने प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या किए जाने की मौखिक आशंका व्यक्त की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच प्रत्येक पहलू से की जाएगी। जांच के बाद ही हत्या या आत्महत्या के नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा। पुलिस की प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि सुरेश युवती से एकतरफा प्रेम करता था। वह शनिवार देर रात युवती के घर पहुंचा था। वहां से सुरेश के परिजन ही उसे समझा कर वापस लाए थे। सुबह युवक का शव युवती के घर के पास ही एक पेड़ से फंदे पर लटका हुआ मिला है।
Comments