पशुपालन में विभागीय योजनाओं की समीक्षा
पशुपालन में विभागीय योजनाओं की समीक्षा
छोटा अखबार।
पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने शासन सचिवालय में पशुपालन विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ वीडियो कॉफ्रेंस कर विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। पशुओं के जरूरी टीके समय पर लगाने एवं नए पशु चिकित्सा उप केन्द्रों के लिए भवन निर्माण के प्रस्ताव शीघ्र भिजवाने के निर्देश दिए हैं।
मंत्री ने नस्ल सुधार कार्यक्रम के तहत कृत्रिम गर्भाधान कर उसका इनफॉर्मेशन नेटवर्क फॉर एनिमल प्रोडक्टिविटी एंड हेल्थ (इनाफ) पर इन्द्राज करने और पशुओं के लिए आवश्यक सभी टीके समय पर लगाने के निर्देश दिए।
आपके आस—पास हो रही किसी भी घटना के समाचार, फोटो और वीडियो हमें भेजे। ई—मेल या वॉट्सएप नम्बर—9414816824 पर! आपकी खबरों को दिखाया जायेगा।
संपर्क पोर्टल पर प्राप्त लंबित शिकायतों का निर्धारित समय पर निस्तारण करने के लिए विभागीय अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि सरकार की जन घोषणा, बजट घोषणा, पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजना को पूर्ण प्राथमिकता देते हुए सरकार की सभी लाभकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ पशुपालकों को प्रदान करने का आह्वान किया।
Comments