करौली-धौलपुर एनएच 11 पर बोलेरो, बाइक की भिड़ंत 

करौली-धौलपुर एनएच 11 पर बोलेरो, बाइक की भिड़ंत 


छोटा अखबार।
धोलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र से गुजरने वाले करौली-धौलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 11 पर बोलेरो और बाइक की भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एनएचएआई एंबुलेंस-1033 द्वारा बाड़ी उपखंड पर स्थित सामान्य चिकित्सालय पर पहुंचाया। जानकारी के अनुसार प्रदीप पुत्र मुरारी लाल खटीक (20) निवासी हिरौंडा थाना सैया जिला आगरा उत्तर प्रदेश अपने ताऊ रामविलास के लड़के छोटू और बुआ के लड़के सोनू के साथ करौली में गली-गली घूमकर कपड़ों में चैन लगाने का कार्य कर अपना जीवन यापन करते हैं।


आपके आस—पास हो रही किसी भी घटना के समाचार, फोटो और वीडियो हमें भेजे। ई—मेल या वॉट्सएप नम्बर—9414816824 पर! आपकी खबरों को दिखाया जायेगा।



ये कैला देवी दर्शन कर अपने गांव वापस बाइक से लौट रहे थे।अचानक बाड़ी के पास खड़ी बोलेरो गाड़ी से बाइक सवार युवकों की बाइक की भिड़ंत हो गई। जिसके चलते बाइक सवार तीनों युवक घायल हो गए। एनएचएआई एंबुलेंस-1033 पर तैनात नर्सिंग कर्मी भूदेव ने बताया कि घायलों की पहचान प्रदीप पुत्र मुरारी लाल खटीक उम्र 20 साल, छोटू पुत्र रामविलास खटीक उम्र 18 साल निवासी हिरौंडा थाना सैया जिला आगरा, उत्तर प्रदेश के साथ सोनू पुत्र ज्ञान सिंह खटीक उम्र 22 साल निवासी रामबाग के रुप में हुई है।


Comments

Popular posts from this blog

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस

Chief Minister मुख्यमंत्री के विभाग डीआईपीआर में खेला