कमल के फूल से पासपोर्ट की सुरक्षा
कमल के फूल से पासपोर्ट की सुरक्षा
छोटा अखबार।
कांग्रेस नेता एमके राघवन ने बुधवार को लोकसभा में शून्य काल में भारतीय पासपोर्ट पर कमल छापे जाने का मुद्दा उठाया था और कहा कि यह बीजेपी का चुनाव चिह्न भी है, इसलिए ये भगवाकरण की ओर एक और कदम है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार का कहना है कि नए भारतीय पासपोर्टों पर कमल छापने का फ़ैसला सुरक्षा वजहों से लिया गया है। कमल भारत का राष्ट्रीय पुष्प है और इसीलिए विदेश मंत्रालय ने फ़र्जी पासपोर्टों से निबटने के लिए इसे छापना शुरू किया है।
रवीश कुमार का यह स्पष्टीकरण बुधवार को लोकसभा में विपक्षी दलों के कुछ सदस्यों द्वारा इस बारे में सवाल पूछने के बाद आया है। नए भारतीय पासपोर्ट पर कलम का फूल छापने का निर्णय तय दिशानिर्देशों के मुताबिक़ ही लिया गया है। रवीश का कहना है कि अभी हम पासपोर्ट पर कमल का फूल छाप रहे हैं। हो सकता है कल को कुछ और छापें। ये भारत के राष्ट्रीय प्रतीकों में से ही कोई एक होगा जैसे कि राष्ट्रीय पुष्प या राष्ट्रीय पशु।
Comments