हमारा लक्ष्य, बीमार ही नहीं पड़े — मुख्यमंत्री
हमारा लक्ष्य, बीमार ही नहीं पड़े — मुख्यमंत्री
छोटा अखबार।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महावीर कैंसर अस्पताल में नई मशीनों के लोकार्पण के अवसर पर कहा कि राजस्थान सरकार प्रदेश को स्वास्थ्य से जुड़े सभी मानकों मेें प्रथम स्थान दिलाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। हमारा लक्ष्य प्रदेश में ऎसा माहौल तैयार करने का है कि लोग रोगों के बारे में जागरूक रहें और बीमार ही नहीं पड़ें। उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य को हासिल करने के लिए निरोगी राजस्थान अभियान शुरू किया जा रहा है। जब हर एक व्यक्ति और हर एक परिवार का सहयोग मिलेगा तभी निरोगी राजस्थान अभियान सफल होगा। प्रदेश की भौगोलिक स्थिति और जनसांख्यिकी के लिहाज से यह संभव है कि राजस्थान स्वास्थ्य के क्षेत्र में पूरे देश में एक आदर्श राज्य के रूप में पहचान बनाए। यदि हम सब लोग संकल्प लें, तो जनभागीदारी से यह स्वास्थ्य जागरूकता अभियान सफल होगा और 'स्वस्थ राजस्थान' का सपना साकार होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेशवासियों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में सरकार के साथ-साथ निजी क्षेत्र की भी बड़ी भूमिका है। अपने पूर्व कार्यकाल में हमने निजी क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज खोलने की अनुमति दी थी और अब प्रदेश में निजी मेडिकल कॉलेजों के साथ-साथ कई बड़े अस्पताल खुल रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य जैसा क्षेत्र कमाई के लिए नहीं होना चाहिए। मेरा मानना है कि स्वास्थ्य और शिक्षा सेवा के क्षेत्र हैं, इसलिए कमाई के लिए इस क्षेत्र में नहीं आना चाहिए। उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों को मरीजों से होने वाले लाभ को भी मरीजों के लिए ही सेवा विस्तार में लगाना चाहिए।
Comments