ग्रामीणों जागरूक होकर पंचायत कार्यालय का अवलोकन करें — जोशी
ग्रामीणों जागरूक होकर पंचायत कार्यालय का अवलोकन करें — जोशी
छोटा अखबार।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने ग्रामीणों से कहा है कि वे जागरूक होकर जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें तथा नियमित रूप से पंचायत कार्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र, सरकारी विद्यालयों आदि का नियमित रूप से अवलोकन करते रहे जिससे संपादित किए जा रहे कार्यों की जानकारी हो सके और दूसरे ग्रामीणों को भी इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित कर सकें।
आपके आस—पास हो रही किसी भी घटना के समाचार, फोटो और वीडियो हमें भेजे। ई—मेल या वॉट्सएप नम्बर—9414816824 पर! आपकी खबरों को दिखाया जायेगा।
जोशी ने समस्या समाधान के बारे में कहा कि ग्रामीण समस्या की प्रगति को जाने तथा यह पहचान करें कि यह समस्या किस स्तर की है और इस समस्या का समाधान कौन से कार्यालय से हो सकता है। जहां समाधान हो सके वही जाकर समस्या का समाधान करें तो निस्तारण की प्रक्रिया जल्द संपादित हो जाती है।
जनसुनवाई में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज के हर युवा के पास स्मार्टफोन है तथा वह इंटरनेट का इस्तेमाल करता है। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का भी एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया जाता है, जिससे उन योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन किया जा सकता है। अतः उन युवाओं को ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया सीखनी होगी तथा दूसरों को भी प्रेरित करना होगा ताकि हर वंचित को योजनाओं का लाभ मिल सके।
Comments