दो तस्कर गिरफतार

दो तस्कर गिरफतार


छोटा अखबार।
सीआईडी (क्राईम ब्रांच) ने राजस्थान में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही का अभियान जारी रखते हुए जिला चित्तौड़गढ़ में उदयपुर जिले की सीमा पर कीर की चौकी के पास व मंगलवाड में दो बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 क्विंटल 55 किलो अवैध अफीम डोडाचूरा बरामद कर 2 अभियुक्तों को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है!


अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध बी.एल.सोनी ने बताया कि सीमावर्ती जिलों चित्तौड़गढ व प्रतापगढ में अफीम व डोडा चूरा की तस्करी की आसूचनाओं पर कार्यवाही हेतु सीआईडी (क्राईम ब्रांच), पुलिस मुख्यालय से उप अधीक्षक के नेतृृत्व में टीम ने गत रात्रि में मंगलवाड चौराया पर ट्रक कन्टेनर को मंगलवाड थाने के सहयोग से चैक करने पर कन्टेनर में से परचूनी सामान में 6 बोरों में छिपाया हुआ 148 किलो डोडा चूरा बरामद हुआ। ट्रक चालक फारुख पिता अली मोहम्मद, मेव उम्र 28 साल निवासी रुपनगर नतौली, जिला पलवल, हरियाणा व सहचालक सहीद पिता नूर हसन मेव उम्र 19 साल निवासी बाई, जिला पलवल, हरियाणा को गिरफ्तार कर थाना मंगलवाड जिला चित्तौडगढ पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। टीम ने गुरूवार तडके ही चित्त्तौडगढ में उदयपुर जिले की सीमा के पास मंगलवाड थाना पुलिस के सहयोग से ग्राम नेगडिया की सरहद से एक महिन्द्रा पिकअप से 4 क्विंटल 7 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद किया। इस पिकअप में डोडा चूरा कीर की चौकी के पास, ईलाका थाना क्षैत्र मंगलवाड में स्थित होटल न्यू गंगा से होटल मालिक गणेश उर्फ बंटी गाडरी पुत्र राम लाल गाडरी निवासी लक्ष्मीपुरा नेगडिया व उसके साथी गेहरु लाल पुत्र प्यारा गाडरी निवासी ढूंढिया द्वारा तस्करी के उद्देश्य से भरवाया गया। टीम की धरपकड के चलते गणेश उर्फ बंटी एवं गेहरु गाडरी पिकअप को ग्राम नेगडिया के खेतों में छोडकर फरार हो गये। गणेश उर्फ बंटी एवं गेहरु गाडरी को नामजद कर इस संबंध में थाना मंगलवाड पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।


Comments

Popular posts from this blog

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस

Chief Minister मुख्यमंत्री के विभाग डीआईपीआर में खेला