देश में फास्टैग लागू
देश में फास्टैग लागू
छोटा अखबार।
राजस्थान ही नही देश के सभी नेशनल हाइवे के टोल प्लाजा पर रविवार से फास्टैग लागू हो गया है। हालांकि प्रत्येक टोल प्लाजा पर कैश की अलग से लेन है। कैश लेन में वाहनों की कतार देखने को मिली। बिना फास्टटैग लगे वाहन टोल प्लाजा पर लंबे समय तक अपनी बारी का इंतजार करते रहे। वहीं जिन वाहनों में फास्टैग लगा था वे सिस्टम के रीड करते ही तुरंत फास्टैग वाली लेन से निकल गए।
फास्टैग की वजह से वाहन चालकों को कई समस्या से गुजरना पड़ रहा हैं। यहां फास्टैग लोगों को रास नहीं आ रहा। कमोबेश फास्टैग की लाइन ज्यादातर खाली नजर आई। वहीं नकद भुगतान वाली लाइन पर वाहनों की कतारें लंबी दिखी। जिन लोगों के वाहनों पर फास्टैग थे उनको भी आगे वाले वाहन चालकों की गलती के कारण समस्या का सामना करना पड़ा। किसी का फास्टैग काम नहीं कर रहा तो किसी के खाते में बैलेंस नहीं होने के कारण अन्य वाहन चालकों को परेशानी के साथ समय भी खराब करना पड़ा। कई लोग गलत लैन में जा घुसे। जिससे वाहन चालकों से दोगुनी राशि वसूली की गई।
Comments