भीम के योगदान पर 1000 डालर का पुरस्कार

भीम के योगदान पर 1000 डालर का पुरस्कार


छोटा अखबार।
भारतीय संविधान के अंगीकृत अधिनियमित और आत्मार्पित किए जाने की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारत इंटीग्रेशन मिशन (भीम) के तहत भारत में सुदढ़ लोकतंत्र की स्थापना में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर का योगदान विषय पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग राजस्थान सरकार की ओर से ऑनलाइन वैश्विक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। 


आपके आस—पास हो रही किसी भी घटना के समाचार, फोटो और वीडियो हमें भेजे। ई—मेल या वॉट्सएप नम्बर—9414816824 पर! आपकी खबरों को दिखाया जायेगा।



सूचना एवं जनसम्पर्क के आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ 3 निबन्धकारों को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा। प्रथम पुरस्कार में 1000 डॉलर, द्वितीय पुरस्कार में 700 डॉलर तथा तृतीय पुरस्कार में 500 डॉलर की राशि विजेताओं को दी जाएगी। इसी प्रकार 100-100 डॉलर की राशि के 11 सात्वंना पुरस्कार भी दिए जाएंगे।ऑनलाइन वैश्विक निबंध प्रतियोगिता में समूचे विश्व से 16 वर्ष या इससे अधिक आयु के व्यक्ति सहभागिता कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति 300 शब्दों में हिन्दी अथवा अंग्रेजी में लिखित निबन्ध 26 जनवरी 2020 तक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग राजस्थान की ई -मेल आई. डी ambedkarglobalcompetition.dipr@gmail.com पर प्रेषित कर सकते हैं। राज्य सरकार की ओर से गठित निर्णायक मण्डल सर्वश्रेष्ठ निबन्धों का चयन करेगा। निर्णायक मण्डल का निर्णय अन्तिम एवं मान्य होगा।


Comments

Popular posts from this blog

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस

Chief Minister मुख्यमंत्री के विभाग डीआईपीआर में खेला