576 फ्लेट की योजना का शुभारंभ 20 को
576 फ्लेट की योजना का शुभारंभ 20 को
छोटा अखबार।
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि 20 दिसम्बर, 2019 को आवास भवन में दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुख्यमंत्री शिक्षक आवासीय योजना और मुख्यमंत्री प्रहरी आवासीय योजना का शुभारंभ करेंगे।
आपके आस—पास हो रही किसी भी घटना के समाचार, फोटो और वीडियो हमें भेजे। ई—मेल या वॉट्सएप नम्बर—9414816824 पर! आपकी खबरों को दिखाया जायेगा।
शिक्षकों और कॉन्स्टबलों के लिए प्रताप नगर के सेक्टर 26 में मुख्यमंत्री शिक्षक आवासीय योजना और मुख्यमंत्री प्रहरी आवासीय योजना निर्मित की जाएगी। इन आवासीय योजनाओं में शिक्षकों के लिए 288 और कॉन्स्टबलों के लिए 288 फ्लैट बनाए जाएंगे। यहां 2 बीएचके फ्लैट्स बनाएं जाएंगे। उन्होंने बताया कि एक फ्लैट् की अनुमानित लागत 15 लाख 70 हजार रूपये होगी। फ्लैट में 2 बेडरूम, 1 मल्टीपरपज हॉल, 2 बालकॉनी, 1 किचन और 2 टॉयलेट बनाए जाएंगे और फ्लैट का अनुमानित निर्मित क्षेत्रफल 900 वर्ग फीट होगा। दोनों आवासीय योजनाएं 20 हजार 925 वर्गमीमटर क्षेत्र में विकसित की जाएगी। पात्र शिक्षकों और कॉन्स्टबलों केा फ्लैटों का आवंटन स्ववित्त पोषित योजना के आधार पर किया जाएगा।
Comments