24 साल से फरार चल रहा अपराधी जोधपुर से दस्तयाब
24 साल से फरार चल रहा अपराधी जोधपुर से दस्तयाब
जयपुर छोटा अखबार। सीआईडी अपराध शाखा की टीम ने लेनदेन के मामले में अगवा कर मारपीट करने व फिरौती मांगने के आरोप में 24 साल से फरार चल रहे 3 हजार रुपये इनामी अपराधी को जोधपुर से दस्तयाब कर अनुसंधान के लिए मोतीडूंगरी थाने को सुपुर्द किया।
एडीजी क्राइम ब्रांच बीएल सोनी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अनीश खान पुत्र अब्दुल हाफिज मेहंदवास गेट पुरानी टोंक का निवासी है जो थाना मोतीडूंगरी के प्रकरण में साल 1995 से फरार चल रहा था।
सीआईडी क्राइम ब्रांच के कांस्टेबल मदन लाल शर्मा एवं मोहन लाल को मुखबिर से सूचना मिली कि अनीश खान वारदात के बाद जोधपुर के थाना खाण्डा फलसा इलाके में मुस्लिम यतीम खाने के पास पीरो का छल्ला में फरारी काट रहा है। इस पर डीआईजी क्राइम गौरव श्रीवास्तव के निर्देशन में टीम जोधपुर भेजी गई थी।
Comments