22 करोड़ रूपये का राजस्व आवासन मंडल को
22 करोड़ रूपये का राजस्व आवासन मंडल को
जयपुर ! दिसम्बरराजस्थान आवासन मंडल द्वारा अधिशेष मकानों को बेचने के लिए 4 दिसम्बर को आयोजित किए गए पहले “बुधवार नीलामी उत्सव” में लोगों का अपूर्व उत्साह देखने को मिला है। पहले बुधवार को एक ही दिन में आवासन मंडल ने 142 मकान बेचकर 22 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त किया है !
आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि अधिशेष मकानों को बेचने के लिए मंडल के सभी कार्यालयों पर "बुधवार नीलामी उत्सव' आयोजित किया जा रहा है ! जयपुर सर्किल में 8 करोड़ रूपये के 53 मकान, जोधपुर सर्किल में 3 करोड़ रूपये के 18 मकान, कोटा सर्किल में 24 लाख रूपये के 4 मकान, बीकानेर सर्किल मे 3 करोड़ रूपये के 27 मकान, उदयपुर सर्किल में 3 करोड़ रूपये में 22 मकान और अलवर सर्किल में 5 करोड़ रूपये के 18 मकान बेचे हैं। आमजन के हित में मण्डल द्वारा अपने मकानों और फ्लैट पर 50 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की जा रही है। इस नीलामी में भाग लेने के लिए अधिशेष मकानों की सूची मण्डल की वेबसाइट और सम्बंधित कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर हर शुक्रवार को प्रदर्शित की जाती है। नीलामी में निःशुल्क भाग लिया जा सकता है।
Comments